यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन में खूब ठहाके लगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देने के बहाने ‘आपने चचा को गच्चा दे ही दिया..’ कहकर जहां सपा नेता शिवपाल सिंह यादव की चुटकी लेते हुए ठहाके लगवाए तो वहीं शिवपाल सिंह यादव भी इसमें पीछे नहीं हटे।सीएम के तंज का जवाब देते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए जोरदार कटाक्ष किया। शिवपाल ने कहा- ‘हम तीन वर्ष आपके संपर्क में भी रहे। गच्चा तो आपने भी दिया।’सीएम के बयान के बाद अपनी जगह पर खड़े हुए शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा- ‘मैं बोलना चाहता था लेकिन आपने मेरे ऊपर दया नहीं की।’ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर देखते हुए कहा, ‘देखिए हमको गच्चा नहीं मिला है। पांडेय जी बहुत सीनियर हैं। हम लोग समाजवादी हैं। आपकी ( विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना) तरफ से भी हमने कहीं न कहीं कुर्सी की तरफ इशारा किया था। मेरी कुर्सियां बदलती रहीं। मैं कहना चाहता हूं तीन साल मैं आपके संपर्क में रहा तो गच्चा तो आपने भी दिया। शिवपाल के इतना कहते ही सदन में जमकर ठहाके लगे। खुद सीएम योगी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। शिवपाल नहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘जब आपने गच्चा दिया तो आप पीछे चले गए और सपा आगे चली गई। अब देख लेना 2027 में सपा फिर से आगे आएगी। आपके जो डिप्टी सीएम हैं वो आपको फिर गच्चा देंगे। 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी। मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं की आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे।’शिवपाल सिंह यादव ने इशारों- इशारों में कहा कि आपके अपने लोग ( उपमुख्यमंत्री ) ही आपकी नाव डुबाने वाले हैं। उसकी खबर लीजिए, मेरी चिंता छोड़िये।गच्चा वाले बयान पर अखिलेश यादव ने भी दिया जवाबयूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के गच्चा वाले बयान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जवाब दिया। दिल्ली में मौजूद अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने किसी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने (सीएम योगी आदित्यनाथ ) दिल्लीवालों को गच्चा दिया है।