झुलसाने वाली गर्मी के लिए तैयार हो जाएं दिल्लीवाले, 40 डिग्री पार पहुंचेगा पारा
Sharing Is Caring:

दिल्ली के लोगों को अब तपिश भरी गर्मी के लिए तैयार हो जाना चाहिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान में अब तेजी से बढ़ोतरी होगी। यहां तक कि दो दिन में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है।दिल्ली में इस बार गर्मियों का सीजन अभी ठीक से शुरू नहीं हुआ है। थोड़े-थोड़े अंतराल पर आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और उसके चलते होने वाली बारिश के चलते तापमान लगातार ही सामान्य से नीचे बना हुआ है। आमतौर पर मई के महीने में दिल्ली में लू की स्थिति बनने लगती है और लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ता है। लेकिन, इस बार खासतौर पर सुबह और शाम के समय मौसम अभी भी सुहाना बना हुआ है। लेकिन, अब दो दिन में ही मौसम की यह राहत समाप्त होने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा होगा। यहां तक कि 12 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। इस बीच, शनिवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। लेकिन, इसके बाद फिर गर्मी में तेजी से इजाफा होगा।वहीं, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार की सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिन भर तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। लेकिन, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते अभी भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से दो डिग्री नीचे है। जबकि, न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य से चार डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 86 से 29 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।दिल्ली के 19 इलाकों की हवा खराबः
मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता भी प्रभावित होने लगी है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन, यह खराब श्रेणी से सिर्फ चार अंक नीचे है। जबकि, दिल्ली के 19 इलाकों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। यानी इन जगहों का सूचकांक पहले ही 200 के ऊपर जा चुका है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version