एक तरफ तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घटते वजन पर सियासी घमासान मचा हुआ है तो वहीं सुनीता केजीवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं।आज उन्होंने पंचकूला में चुनावी सभा को संबोधित किया और केजरीवाल की पांच गारंटियों का ऐलान भी किया। इस बीच आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा रही है। आप नेताओं का कहना है कि केजरीवाल को जेल में कुछ भी हो सकता है। कई बार उनका शुगर डाउन जा चुका है और उनका वजन भी घटा है।इस बीच अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने आप नेताओं और सुनीता केजरीवाल पर पलटवार करते हुए नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि संजय सिंह और आतिशी को इस तरह के बयान देने के बजाय सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल के खाने पीने पर ध्यान देने के लिए कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल की पौष्टिक खुराक पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अरविंद केजरीवाल को सुनीता केजरीवाल द्वारा भेजा गया खाना ही दिया जाता है। तो उन्हें बयानबाजी करने के बजाय भोजन में पौष्टिकता लानी चाहिए।इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आरोप लगाया कि न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें दी जा रही भोजन की चिकित्सकीय खुराक और दवाएं संभवत: जानबूझकर नहीं ले रहे। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में केजरीवाल के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जेल अधीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘जानबूझकर कम कैलोरी लिए जाने’’ के कई उदाहरण हैं, जबकि उन्हें घर का बना खाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है।उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि सक्सेना ने जेल प्राधिकारियों को सुझाव दिया है कि वे मुख्यमंत्री को निर्धारित आहार के अलावा दवा और इंसुलिन की तय खुराक लेने की सलाह दे सकते हैं, क्योंकि केजरीवाल ‘टाइप-2’ डायबिटीज से पीड़ित हैं। उधर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के आरोपों को खारिज करते हुए पूछा क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा? आप नेता संजय सिंह ने कहा, ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा? जो की बहुत ख़तरनाक है। एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए।