जाति के नाम पर बांटा देश… बिहार में कास्ट पॉलिटिक्स के बीच PM मोदी का विपक्ष पर निशाना
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार की ओर से जारी जाति जनगणना की रिपोर्ट पर छिड़े सियासी विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश की जमीन से विपक्ष पर देश को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने जाति जनगणना की रिपोर्ट और किसी पार्टी का नाम लिए बगैर विपक्ष पर गरीबों की भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा- वे तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी वही खेल खेल रहे हैं। पहले उन्होंने देश को जाति के नाम पर बांटा… आज भी वही पाप कर रहे हैं। पहले भ्रष्टाचार किया, आज इसमें और डूबे गए हैं।

प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को बिहार की जदयू और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमले के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि वह देश की सत्ता में लौटती है तो जाति आधारित जनगणना कराएगी। राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की जरूरत बता रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस सबसे पहले जाति-आधारित जनगणना कराएगी। सोमवार को बिहार सरकार की ओर से जारी जाति जनगणना की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस अपनी बात को फिर दोहराती है।

पीएम मोदी ने जाति के आधार पर समाज में विभाजन के प्रयास को ‘पाप’ करार दिया। उन्होंने कहा- कुछ लोगों को देश की प्रगति और विकास से नफरत है। वो तब भी जात-पात के नाम पर समाज को बांटते थे, आज भी यही पाप कर रहे हैं। वो तब भी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे, आज तो एक से बढ़कर एक घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। वो पहले एक परिवार का गौरव गान करते थे, आज भी वही कर रहे हैं। ये केवल अपना भविष्य देखते हैं इसलिए उनको देश का गौरव गान पसंद नहीं आता है।

PM मोदी ने कहा- जिनके पास सोच नहीं वे विकास नहीं कर सकते हैं। उनके (विपक्ष के) पास कोई सोच या ‘रोडमैप’ नहीं है। भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में देश की प्रगति उनको (विपक्ष) अच्छी नहीं लगती है। उनको (विपक्ष) वैश्विक मंचों पर देश की प्रशंसा पसंद नहीं है। मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया भारत का गौरव गान कर रही है। मौजूदा वक्त में दुनिया को भारत में भविष्य नजर आता है, लेकिन वे (विपक्ष) राजनीति में इस कदर उलझे हैं कि कुर्सी के सिवाय उनको कुछ नजर नहीं आता है। उन्हें (विपक्ष) हिंदुस्तान का डंका बजना भी नहीं अच्छा लगता है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *