जम्मू की ही तरह झांसी के पूंछ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार सवारियों से भरी डबल डेकर शताब्दी बस बेकाबू होकर ढेरी की पुलिया के पास खाई में पलट गई।जिससे सो रहे मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे में महिलाएं-पुरुष, बच्चे समेत करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 14 की हालत नाजुक बताई जा रही है।गुरुवार की रात फतेहपुर के चौगड्डा से सवारियां लेकर एक प्राइवेट डबल डेकर शताब्दी बस सूरत (गुजरात) के लिए रवाना हुई थी। बस में चालक, हेल्पर के अलावा करीब 58 मुसाफिर सवार थे। शुक्रवार करीब डेढ़ बजे जैसे ही चालक कस्बा पूंछ में ढेरी की पुलिया के पास एक ढाबा के करीब पहुंचा, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। बस लहराते हुए हाइवे किनारे खाई में पलट गई। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर राहगीर मदद को दौडे़। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पूंछ जेपी पाल ने पुलिस बल के साथ मौका-मुआयना किया।लोगों की मदद से बस में फंसे गंभीर रूप से घायल मनीष बेटा श्याम नारायण निषाद निवासी हरदौली, रवि कुमार बेटा रामऔतार निवासी बेहटा बुजुर्ग, शिव सिंह बेटा रामप्रसाद निवासी नरायनपुर, सोनू बेटा रज्जन प्रजापति निवासी बिवार हमीरपुर, अंकित बेटा स्व. भगवानदास निवासी शाहजहांपुर कानपुर देहात, सूरज कुमार बेटा शिवचरण निवासी फतेहपुर, अनिल बेटा शिवप्रसाद, हरिओम बेटा प्रताप, बैदिनजपुरा बेटा लालपुरा, लाल दीवान बेटा धनीराम निवासी भेदी क्योटरा,परशुराम बेटा हरिकेशन निवासी जलाला हमीरपुर, बस कंडक्टर अंकित राजपूत बेटा संतोष राजपूत निवासी कालीगंज, अशोक सिंह बेटा साहब सिंह निवासी गढ़ी करील, अनीता पत्नी सुरेश निवासी बिवार हमरीपुर, फूल सिंह बेटा प्रेम नारायण निवासी हरदौली सहित करीब 25 लोगों को बाहर निकाला।उन्होंने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां करीब 10 लोगों की नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। थाना पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है। चालक की लापरवाही सामने आई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। अन्य बाकी सवारियों के गतंव्य तक भेजने का इंतजार किया जा रहा है।