जनता दरबार में नीतीश के निशाने पर रहे अधिकारी, कार्रवाई नहीं होने पर लगायी फटकार
Sharing Is Caring:

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के निशाने पर अधिकारी रहे. उन्होंने कई अफसरों को अब तक कार्रवाई नहीं होने के लिए फटकार लगायी. वहीं, संबंधित अफसरों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

राज्य के कोने- कोने से आये 106 लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं ,जिनका समाधान किया गया.

सीएम ने सुनी लोगों की शिकायत

  • बांका जिला से आये एक काॅलेज शिक्षक ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह तिलका मांझी विवि में बिहार बंद के दिन कक्षा ले रहे थे, उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनकी पिटाई कर दी और बाद में एससी/एसटी एक्ट के तहत केस भी कर दिया. उन्होंने आरोपितों के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कराया था, मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.
  • नवादा जिला से आये एक फरियादी ने कहा कि नवादा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
  • पूर्णिया जिला से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी पैतृक भूमि में से 25 डिसमिल जमीन को पड़ोसी द्वारा कब्जा कर बेच दिया गया है. इस संबंध में विरोध करने पर आये दिन पड़ोसी मारपीट करता है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
  • कैमूर से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री से कहा कि सरकार अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा दे रही है, लेकिन इसके एवज में मिलने वाले लाभ से वह वंचित हैं. कैमूर जिला से ही आये एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि गैरमजरूआ जमीन की जगह रैयत का नाम दर्ज होने से पटवन के पानी को लेकर आये दिन हमलोगों को पटवन की समस्या से जुझना पड़ रहा है.
  • बक्सर जिला से आये एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी जमीन पर कोर्ट की डिग्री होने के बाद भी अगल-बगल के लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत प्रशासन से करने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
  • वहीं, बक्सर जिला से ही एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी गयी थी. मगर पड़ोसी ने उस जमीन को लेकर केस कर दिया और मेरी जमीन पर दीवार उठवा दिया. इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की गयी उसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे मुझे काफी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
  • मुजफ्फरपुर जिला से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें पुलिस ने फर्जी तरीके से एक मामले में फंसा दिया है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर जिला से ही आये एक अन्य फरियादी ने कहा कि भू-लगान रसीद के लिए पैसे की मांग की जा रही है.
  • अररिया जिला से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी जमीन को दबंगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है. अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगा रहा हूं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. वहीं , अररिया जिला से ही आये एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि अपनी जमीन में ही सोख्ता का निर्माण कर रहा था, लेकिन पड़ोसी ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद थाना में मामला दर्ज कराने गये, तो मामला दर्ज नहीं किया गया.
  • मधेपुरा जिला से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि डॉक्टर के अभाव में स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण इलाके के मरीजों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *