भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले महीने छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। भाजपा ने 21 कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारा था।
अगले हफ्ते भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस सूची में 69 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा। सूत्र के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भाजपा कुल 6 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है।
69 सीटों पर नाम फाइनल
सूत्रों के मुताबिक, 69 सीटों पर उम्मीदवारों की चर्चा गुरुवार को रायपुर में एक बैठक में हुई। इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मौजूद था। बैठक में 69 सीटों पर उतारे जाने वाले उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया गया है।
6 सांसदों को उतारेगी मैदान में?
भाजपा के एक सीनियर नेता ने बताया कि ‘पार्टी राज्य में सांसदों को टिकट देगी। छत्तीसगढ़ से हमारे नौ सांसद हैं और पार्टी उनमें से कम से कम छह को टिकट देने की सोच रही है। दुर्ग से सांसद विजय बघेल का नाम पहली सूची में घोषित किया जा चुका है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव, रायपुर के सांसद सुनील सोनी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ऐसे सांसद हैं जिन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है।’
अगले हफ्ते होगा ऐलान
गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले महीने 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि ‘उम्मीदवारों के नामों को गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया। अगले हफ्ते इसका ऐलान कर दिया जाएगा।’ बता दें कि अगर 69 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होता है तो यह भाजपा की छत्तीसगढ़ में दूसरी और आखिरी लिस्ट होगी। क्योंकि पहली लिस्ट में 21 कैंडिडेट के नाम का ऐलान हो चुका है।