गृहमंत्री के बातों से बहुजन को ठेस पहुंची, कुछ लोग राजनीति कर रहे… दिल्ली में BSP के प्रदर्शन में बोले आकाश आनंद
Sharing Is Caring:

बसपा ने बाबा साहेब आंडेकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के नंद नगरी में हुए विरोध प्रदर्शन में बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी शामिल हुए. आकाश आनंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री ने जो बातें कही हैं उससे ठेस पहुंची है. वो हमारे समाज को आज तक सम्मान नहीं दे पाए.आकाश आनंद ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की वजह से हमें यहां जीते जी स्वर्ग मिला है उनके भगवान के नाम से नहीं मिला है. इसके साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा नेता ने कहा कि ये लोग जो नीली टीशर्ट और साड़ी पहनकर ढोंग कर रहे हैं, ये लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. इनके पास अब मुद्दे बचे नहीं है. ये लोग लोकसभा में संविधान की किताब दिखाकर हमारे समाज को भटकाते रहे हैं. आरक्षण के मुद्दे पर ये लोग चुप्पी साधे रहे.‘दिल्ली का चुनाव नजदीक आया तो कांग्रेस को याद आए बाबा साहेब’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि दिल्ली का चुनाव अब सर पर है, तो वो जानते हैं कि यहां हमारे समाज का कितना वोट प्रतिशत है. जब चुनाव सिर पर है तो अब उन्होंने फिर से बाबा साहेब पर राजनीति शुरू कर दी है. अब उन्हें नीली शर्ट, नीली साड़ी दिखाई दे रही है. अब उन्हें बाबा साहब का अपमान दिख रहा है. 70 सालों तक जब तक ये राज करते रहे तब इन्हें कुछ नजर नहीं आता था.
बहुजन समाज कांग्रेस की मजबूरी हो गई है, बोले आकाश
बसपा नेता ने आगे कहा कि जब ये लोग सरकार में थे तब इन्हें बाबा साहेब का संविधान नजर नहीं आ रहा था. तब इनको ये नहीं लगा था कि ये बाबा साहेब के संविधान का पालन और रिजर्वेशन को पूरी तरह से लागू करे. अब जब बहुजन समाज इनकी मजबूरी बन गई है तब इन्हें बाबा साहेब याद आ रहे हैं. कांग्रेस ने तो फैशन स्टेटमेंट बना ली है. जब भी कोई चुनाव आए तो नीला कपड़ा और साड़ी पहनकर घूमे. क्योंकि ये जानते हैं कि हमारे समाज का वोट हाथ के निशान पर नहीं मिलेगा.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *