गरीबों को तंग करना बंद कर दो नहीं तो… पुराने फॉर्म में लौटे पप्पू यादव,
Sharing Is Caring:

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव जीते निर्दलीय पप्पू यादव सांसद बनते ही फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने इलाके के डॉक्टरों और अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे गरीबों को तंग करना बंद कर दें।पप्पू यादव ने कहा कि वे डॉक्टरों की इज्जत करते हैं लेकिन जो खुद को माफिया कहते हैं और राजनीति करते हैं, वह उनके खिलाफ हैं। ऐसे लोग सुधर जाएं, नहीं तो उनके क्लीनिक में ताला लगवा देंगे। बता दें कि पप्पू यादव की छवि बाहुबली नेता के रूप में है। इससे पहले भी जब वे सांसद हुआ करते थे तो आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए अफसरों से भिड़ जाते थे।

मीडिया से बातचीत करते हुए गुरुवार को पप्पू यादव ने कहा कि जो भी माफिया टाइप या दलाल डॉक्टर हैं। वह अभी से सुधर जाएं। मैं डॉक्टर की इज्जत करता हूं, वह भी कानून के दायरे में रहकर काम करें। तीन डॉक्टर मेरे परिवार और रिश्तेदार हैं, मेरे परिवार से जुडे हैं। ऐसे डॉक्टर जो खुद को माफिया कहते हैं और राजनीति करते है मैं ऐसे डॉक्टर से कभी वोट नहीं मांगूंगा।पप्पू यादव ने कहा, “हम एक सजग जनप्रतिनिधि के रूप में आए हैं। बेटा के साथ सेवक भी हैं। न्याय के लिए आए हैं, हर परिवार को न्याय देना मेरा काम है। ऐसे नर्सिंग होम जो सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं है, गलत तरीके से आम जनता को फंसाकर भर्ती कराता है मैं उसके खिलाफ हूं। मैंने कह दिया बाउंसर मत रखिए, सदर अस्पताल में कह दिया कि पेशेंट के अटेंडेंट को पिटवाते हैं यह मत करिए, सुधार लाइए।”पप्पू यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार अगर बनती भी है तो नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। और इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी। और कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा गांधीवादी विचारधारा पर चले हैं। अंबेडकरवादी हैं, ये हमेशा सेक्युलर रहे हैं। सामाजिक न्याय की बात करते हैं। नीतीश कुमार पर देश को तब गर्व होगा जब वो आज देश के लिए खड़े होंगे। चंद्रबाबू नायडू से भी मुझे उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।आपको बता दें पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पप्पू यादव ने लड़ा था। और 23 हजार से ज्यादा वोटों से जीता है। आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुमार को मात दी। महागठबंधन के सीट बंटवारे में ये सीट आरजेडी के पास चली गई थी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version