क्यों शीला दीक्षित के बेटे संदीप से खुश हुई भाजपा, खुलकर तारीफ कर रहे नेता; कांग्रेस असहज
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेताओं के मुंह से बीजेपी की बुराई और भाजपा नेताओं की ओर से कांग्रेस की आलोचना कोई नई बात नहीं है। लेकिन यदि आपसे यह कहा जाए कि भाजपा ने कांग्रेस के किसी नेता की तारीफ की है तो आपको अचरज जरूर होगा।इससे पहले कि आपकी हैरानी और बढ़े बता दें कि भाजपा कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित की तारीफ कर रही है। भाजपा नेता खुलकर बधाई देते हुए उनकी मिसाल दे रहे हैं। दरअसल, दिल्ली वाले विधेयक को संसद में पेश किए जाने से पहले अपनी पार्टी के स्टैंड के खिलाफ जाकर संदीप दीक्षित ने इसका समर्थन कर दिया है।संदीप दीक्षित ने सोमवार को बिल को सही करार देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को गलत समझा दिया है। इससे पहले भी पार्टी को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) से दूर रहने की सलाह दे चुके संदीप ने कहा कि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है और इसलिए संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक ही बिल लाया गया है। संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘इस बिल में कुछ गलत नहीं है। इसे पास होना चाहिए।’ उन्होंने बिल के विरोध को गलत बताते हुए कहा कि यदि दिल्ली को अधिक ताकत देनी है तो पूर्ण राज्य बना दिया जाए, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश के रूप में तो इतनी ही शक्तियां मिल सकती हैं।

बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन का ऐलान कर चुकी कांग्रेस ने जहां संदीप दीक्षित पर चुप्पी साध रखी है तो भाजपा नेता उनकी मिसाल दे रहे हैं। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता डॉ. हर्षवर्धन ने संदीप दीक्षित को ट्वीट करके धन्यवाद कहा। हर्षवर्धन ने लिखा, ‘विपक्षी दलों द्वारा दिल्ली के विकास कार्यों में अड़चन डालने का पूरा प्रयास चल रहा है। सभी अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को लेकर बेवजह दिल्ली अध्यादेश विधेयक को रोकने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आदरणीय संदीप दीक्षित जी द्वारा विधेयक के समर्थन में कहीं गई बातें, दिल्ली के प्रति उनकी चिंता का सकारात्मक पक्ष दिखाती है। आपके सहयोग व समर्थन के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।’

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *