प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत पहुंचे. यहां पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को कुवैत आने की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. पीएम ने कुवैत सिटी के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की.प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों से इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. प्रधानमंत्री ने यहां 101 साल के पूर्व IFS अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की.पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा के बेटे ने बताया कि यह जीवन भर का अनुभव है. प्रधानमंत्री विशेष रूप से उनसे मिलने यहां आए हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरे पिता के 100वें जन्मदिन पर बधाई पत्र भेजा था.
1981 के बाद किसी पीएम की पहली यात्रा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर खाड़ी देश कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पिछले 43 सालों के दौरान किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह पहली यात्रा है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1981 में यहां की यात्रा की थी.
पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा की बात
अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित रखते हैं. हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को काफी महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा क्षेत्र के साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है.