किसान आंदोलन से रेलवे को झटका, 21 हजार यात्रियों ने रद्द कराए टिकट, लौटाने पड़े 93 लाख
Sharing Is Caring:

पीक सीजन से पहले अंबाला में किसान आंदोलन ने रेलवे को जोर का झटका दिया है। आंदोलन से जहां रेल संचालन पटरी से उतर गया वहीं हजारों यात्रियों ने टिकट रद्द कर यात्रा स्थगित कर दी। आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को पहले रद्द कर दिया गया, जबकि घंटों लेट पहुंचने वाली ट्रेनों के चलते यात्रियों ने खुद ही यात्रा रद कर दी।

अकेले मुरादाबाद मंडल में 21 हजार यात्री टिकट रद्द करवा चुके हैं। इससे रिफंड के रूप में रेलवे ने 93 लाख रुपये लौटाए हैं। आंदोलन के अभी चलने से एक करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है।

अप्रैल के मध्य में शंभू स्टेशन पर किसानों की रिहाई के लिए शुरू हुए आंदोलन से रेल संचालन बिगड़ने लगा। आंदोलन के लंबा चलने के आसार के चलते अंबाला मंडल में कुछ ट्रेनों को रद्द किया, जबकि अमृतसर और जम्मू से चलने वाली ट्रेनें अभी तक बदले रूट से चल रही हैं। आंदोलन के चलते बीस से ज्यादा दिन बीत चुके हैं पर बेपटरी रेल संचालन को देखते हुए तमाम यात्रियों ने यात्राएं रद्द की और आरक्षित टिकटों का रिफंड ले लिया। ट्रेन रद्द किए जाने से रेलवे को यात्रियों को पूरा रिफंड चुकाना पड़ा।

मंडल में अप्रैल में 20882 यात्रियों ने टिकट रद्द करवाकर रेलवे से 92 लाख 79 हजार रुपये का रिफंड ले लिया है। मंडल में बड़े से लेकर छोटे स्टेशनों से टिकट रद्द कर रिफंड लिया गया। आंदोलन के कारण गाड़ियां रद्द होने से एक साथ सैकड़ों टिकट वापस हुए। ओरिजिनेटिंग स्टेशन से ट्रेन रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकटों का रिफंड वापस लिया, जबकि तीन घंटे और उससे ज्यादा ट्रेनें लेट होने पर यात्रियों ने बीच रास्ते में टिकट रद्द करवाकर रिफंड ले लिया।

स्टेशनों से रिफंड-हरिद्वार, ऋषिकेश, मुरादाबाद, लक्सर, नजीबाबाद, बरेली, योगनगरी समेत प्रमुख स्टेशन।

बरेली से कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या

ट्रेन नंबर डेट यात्री संख्या रिफंड राशि-हजार
12470 18 अप्रैल 106 36125
12469 19 अप्रैल 80 48940

हरिद्वार से कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या
14887 17 अप्रैल 206 94575
14816 18 अप्रैल 284 82050
14887 18 अप्रैल 512 431970
14816 19 अप्रैल 193 65135
14887 19 अप्रैल 264 174480
12053 20 अप्रैल 531 111965
14816 20 अप्रैल 261 81975
14887 20 अप्रैल 205 121625
12053 21 अप्रैल 621 119955
14816 21 अप्रैल 379 134190
12053 22 अप्रैल 471 97395
14816 22 अप्रैल 199 68500
12053 24 अप्रैल 581 117790
14816 24 अप्रैल 410 187730
14887 24 अप्रैल 312 236945
12053 28 अप्रैल 695 137480

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *