बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 57 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस को डेट किया है। कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके अफेयर्स भी रहे हैं। लेकिन, उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।फिल्म इंडस्ट्री का हर सदस्य उनसे पूछ चुका है कि वह अभी तक कुंवारे क्यों हैं। हालांकि, सलमान खान हर बार इस सवाल का उल्टा-फुल्टा जवाब देकर लोगों की बोलती बंद करा देते हैं। लेकिन, इस बार सलमान खान ने बेझिझक उस लड़की के नाम का खुलासा किया है जिसकी वजह से वे अब तक कुंवारे हैं। आइए जानते हैं।
कौन है वो खुशनसीब लड़की?
सलमान खान अब तक पूजा की वजह से कुंवारे हैं। पूजा और कोई नहीं बल्कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ के आयुष्मान खुराना हैं। हा हा हा। दरअसल, सलमान खान और आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को प्रमोट करने का यह अनोखा तरीका ढूंढा है। सामने आए वीडियो में सलमान खान, आयुष्मान खुराना से बेहद ही रोमांटिक अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, मजा तब आता है तब अंत में सलमान खान कहते हैं, ‘सारी लड़कियों ने मुझे अंधेरे में ही रखा है’।
किस दिन रिलीज होगी ‘ड्रीम गर्ल 2’?
बता दें, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ 7 जुलाई के दिन रिलीज होगी। इस वीडियाे में आयुष्मान खुराना ने भाईजान से वादा किया है कि ईद के दिन वह ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अपना लुक जारी करेंगे।