सीएम योगी ने गुरुवार को मथुरा में कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह बांके बिहारी कॉरिडोर भी भव्य बनाया जाएगा। यूपी में मौसम कल से यानि शुक्रवार से बदलने के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। इसकी वजह से यूपी में फिर आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। असद के एटीएम कार्ड से लखनऊ में रुपये निकालने वाले युवक आतिन की गिरफ्तारी के बाद दो और युवकों की तलाश तेज कर दी गई है। आतिन ने पूछताछ में कई जानकारियां दी हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- काशी-अयोध्या की तरह वृंदावन का बांकेबिहारी कॉरिडोर भी भव्य बनेगाः योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मथुरा में कहा कि वृंदावन के बांकेबिहारी कॉरिडोर को भी काशी विश्वनाथ, वाराणसी और राममंदिर, अयोध्या की तरह भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। ब्रज क्षेत्र में 32 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं चल रही हैं। 84 कोसी परिक्रमा केवल अयोध्या में ही नहीं ब्रज में भी होने जा रही है। हमें बरसाना, गोकुल, गोवर्धन को उसके पुरातन स्वरूप जैसी भव्यता देनी है।
2- UP Weather: कल से बदलेगा यूपी में मौसम, 29 को आंधी-बारिश के आसार
यूपी में मौसम कल से यानि शुक्रवार से बदलने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। इसकी वजह से यूपी में फिर आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। लखनऊ में इसका असर 29 से दिखने लग जाएगा। 30 अप्रैल से लेकर 2 मई तक इसके प्रभाव से बदली बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
3- अतीक के बेटे असद के ATM कार्ड से रुपए निकालने वाले आतिन ने उगले कई राज, दो और मददगारों की तलाश
असद के एटीएम कार्ड से लखनऊ में रुपये निकालने वाले युवक आतिन की गिरफ्तारी के बाद दो और युवकों की तलाश तेज कर दी गई है। आतिन ने पूछताछ में कई जानकारियां दी हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ ने लखनऊ के महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट व आस पास कई लोगों से पूछताछ की। इस अपार्टमेंट में ही असद कब्जा कर रह रहा था। यहीं पर हत्या से पहले शूटर आकर रुके थे।
4- वाई-फाई का नाम पीएम आवास, बोलता था PMO वाले नेट से जोड़ दो, ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता था संजय शेरपुरिया
कानपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ गया महाठग संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया बेहद शातिराने तरीके से बड़े-बड़े को चूना लगा देता था। फेसबुक व टि्वटर एकाउंट पर वह खुद को कई कम्पनियों का डायरेक्टर और प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार के कई कद्दावर मंत्रियों को करीबी बताता था। यहीं उसने अपने दिल्ली वाले पर लगे वाई-फाई का नाम पीएम आवास लिख रखा था। अधिकतर लोगों को वह यही बताता है कि वह पीएमओ से संबंधित काम देखता है ये आवास इसीलिए मिला है।
5- वैज्ञानिकों का दावा- एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल है गोमूत्र का अर्क, बताए कई औषधीय गुण
प्राचीन चिकित्सा विधाओं में गोमूत्र की विशेषताओं को वैज्ञानिक परीक्षण में भी सही पाया गया है। बरेली में आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक शोध पूरा करने के बाद यह दावा किया है कि गौमूत्र के अर्क में कई औषधीय गुण हैं। गौमूत्र का अर्क एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल है जो कई तरह के रोगों से लड़ने में सक्षम है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक शोध के बाद दावा किया गया था कि ताजा गोमूत्र में कई तरह के जीवाणु होते हैं, जो मानव शरीर के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
6- दुधवा जंगल सफारी की वीक ऑफ में नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग, नहीं चलेंगी जिप्सी, इस दिन होगा बंद
यूपी के लखीमपुर में दुधवा टाइगर रिजर्व में वीक ऑफ यानी मंगलवार के दिन जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं होगी। एनटीसीए के निर्देश के बाद इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा। दुधवा में वीक ऑफ की वजह वन्यज्जीवों के क्षेत्र में व्यवधान को कम करना है। दुधवा टाइगर रिजर्व में हर साल नवंबर से जून तक जंगल सफारी चलती है। इसके लिए अलग-अलग गेस्ट हाउस, भ्रमण क्षेत्र बनाए गए हैं।
7- लग्जरी कार सवार ने लूटी मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चेन, पूरे शहर में ऐसी केवल 4 गाड़ी
कानपुर के नजीराबाद में लग्जरी कार सवार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चेन लूट ली। थाने से 300 मीटर की दूरी पर हुई घटना में महिला घायल भी हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में लुटेरा कैद मिला। नजीराबाद थानाक्षेत्र के सरोजनी नगर निवासी स्वाति सिंह बुधवार सुबह 5 बजे के करीब सास सर्वेश सिंह के साथ टहलने के लिए मोतीझील जा रही थीं। वे गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज से कुछ आगे सलूजा डेयरी के पास पहुंची थीं, तभी एक कार मरियमपुर की तरफ से आई और उस पर सवार चालक ने स्वाति सिंह के गले से सोने की चेन झपट ली।
8- यूपी निकाय चुनाव से पहले सपा, कांग्रेस को झटका, कई नेता भाजपा में शामिल
यूपी निकाय चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस को झटका लगा है। सपा, कांग्रेस सहित कई दलों नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर सपा, कांग्रेस सहित कई दलों से आए नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इनमें लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिलप्रीत सिंह डीपी, हैदरगंज प्रथम से सपा पार्षद तारा रावत, जिला पंचायत सदस्य सपा पलक रावत सहित अन्य शामिल थे।
9- मुख्तार अंसारी की बढ़तीं मुश्किलें, बेनामी संपत्ति के मामले में नोटिस, 12 करोड़ का ईडी ने मांगा हिसाब
माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयकर विभाग की बेनामी यूनिट लखनऊ शाखा ने मुख्तार अंसारी को बेनामी संपत्ति कानून के तहत 127 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में गाजीपुर में 12 करोड़ रुपये मूल्य की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगी गई है। मुख्तार अंसारी को दिए गए नोटिस में आयकर विभाग ने कहा है कि गाजीपुर की यह जमीन गणेश दत्त मिश्रा नाम के व्यक्ति ने खरीदी थी।
10- यूपी निकाय चुनाव : अलीगढ में 90 वार्डों पर उम्मीदवार नहीं उतार पाईं पार्टियां, क्या है वजह
अलीगढ़ में नगर निगम निकाय चुनाव में राजनीतिक पार्टियां 90 वार्डों से पार्षद पद के उम्मीदार मैदान में नहीं उतार पाईं। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी 90 वार्डों पर पार्षद पद की घोषणा नहीं कर पाईं। नगर निगम के सीमा विस्तार से 2023 के चुनाव में वार्डों की संख्या 90 हो गई है जो 2017 के चुनाव में 70 थी। कांग्रेस पार्टी तो दो नगर पालिकाओं पर भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई।