मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बीएम से वे सभी 14 भूखंड वापस लेने पर अपनी सहमति दे दी है, जिसके आवंटन पर राज्य में बड़ा सियासी विवाद उठ खड़ा हुआ है।
विपक्षी भाजपा ने इसे जमीन घोटाला करार दिया है, जिसके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस केस के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी सीएम सिद्धारमैया पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत केस दर्ज किया है।