कांवड़ यात्रा के लिए मुजफ्फरनगर प्रशासन के बाद मंगलवार शाम मेरठ प्रशासन ने भी मुजफ्फरनगर बार्डर से सिवाया टोल प्लाजा तक वन वे व्यवस्था लागू कर दी। सिवाया टोल से गाजियाबाद तक वन वे को लेकर आज शाम तक फैसला लिया जा सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंगलवार सुबह मुजफ्फरनगर प्रशासन ने अपने यहां वन वे व्यवस्था लागू कर दी।
मेरठ प्रशासन ने मुजफ्फरनगर प्रशासन से संपर्क साधा। इसके बाद मंगलवार शाम मेरठ प्रशासन ने भी मेरठ-मुजफ्फरनगर बार्डर से सिवाया टोल दौराला (लगभग 28 किमी) तक वन वे व्यवस्था लागू करने का निर्णय ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक रोड पर कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया।
दूसरे रास्ते से सामान्य वाहनों का आवागमन हो रहा है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुजफ्फरनगर की तरफ से सिवाया टोल प्लाजा तक वन- वे किया गया है। अभी टोल प्लाजा से गाजियाबाद की तरफ आने वाले वाहन पहले की भांति दोनों लेन में चल रहे हैं।
रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट
सड़कों पर कांवड़ियों का रश बढ़ने लगा है। इसके चलते बुधवार से रोडवेज बसों का भी रूट डायवर्जन कर दिया गया। वहीं आधी रात को भैसाली बस अड्डे को गढ़ रोड स्थित सोहराबगेट बस अड्डे पर अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया। 2 अगस्त तक भैंसाली बस अड्डे से संचालित बसों को यहीं से संचालित किया जाएगा। रूट डायवर्जन से सफर की दूरी बढ़ने से रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ेगा।
इस तरह होगा रोडवेज बसों का संचालन
– दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा आदि जाने वाली बसें वाया हापुड़ संचालित होगी
– बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ जाने वाली बसे वाया बिजनौर/चदक/नजीबाबाद और वाया बुलंदशहर संचालित होगी
– हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी, ऋषिकेश, देहरादून वाली बसें वाया बिजनौर/चंदक/नजीबाबाद संचालित होगी
– बागपत जाने वाली बसों का संचालन बागपत बाईपास से होगा
– बड़ौत की ओर जाने वाली बसों का संचालन बडौत बाईपास से होगा
– शामली के लिए बसों का संचालन सरधना बाईपास से होगा
रूट डायवर्जन के बाद ये होगा मेरठ से किराया
स्टेशन वर्तमान बढ़ा
बरेली 340 396
मुरादाबाद 198 246
लखनऊ 725 772
हरिद्वार 259 266
दिल्ली 154 162
ऋषिकेश 313 442
देहरादून 307 368
नोएडा 122 130