कांग्रेस का पंजा झपटा मार देता है…बीकानेर में मोदी ने करप्शन और पेपर लीक पर गहलोत को घेरा
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।पीएम ने कहा कि हम दिल्ली से राजस्थान केलिए योजनाएं भेजते हैं लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा झपटा मार देता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिस राजस्थान को जल जीवन मिशन में सबसे टॉप पर होना चाहिए था वो राज्य आज सबसे धीमे राज्यों में शामिल है। देश के 130 जिलों में शत-प्रतिशत घरों में पीने का पानी पहुंच गया है लेकिन इनमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है। पीएम ने कहा कि राजस्थान के लोगों की क्या गलती है, उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है, क्यों राजस्थान के जिलों को नल से जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 4 सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है। यहां कांग्रेस की हार इतनी तय है कि सरकार बाय-बाय मॉड में आ गई है, जहां कुछ मंत्री-विधायक अभी से ही सरकार बंगले खाली करने लग गए हैं। जिस तरह दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, राजस्थान में कांग्रेस भी वैसे ही कर रही है। कांग्रेस मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार है जो इन दिनों बड़े-बड़े वायदे किए जा रहे हैं उनमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के सिवा कुछ नहीं है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का 9 महीने में यह 7 वां राजस्थान दौरा है।

किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ

पीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का कहा था लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी किसानों को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नर्मदा का पानी पहुंचाया गया लेकिन कांग्रेस ने उसे भी रोक लिया। विकास के लिए स्थिर और ईमानदार सरकार की जरूरत होती है और जिन प्रदेशों ने लगातार डबल इंजन सरकारों को चुना है वहां तेजी से विकास हुआ है लेकिन राजस्थान में पिछले 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है और हर कोई एक दूसरे की खिंचाई कर रहा है।

डबल इंजन की सरकार चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि एक खेमे के विधायक ट्रांसफर और लूट की खुली छूट मिली हुई है। सारे मंत्री भी आपस में लूटने में लगे हुए हैं। राजस्थान के सीएम अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हुए हैं। पीएम ने कहा कि राजस्थान को अब विकासवाद और डबल इंजन की सरकार चाहिए। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर आ गया है और आए दिन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आए दिन घटनाएं हो रही है और लगातार तुष्टिकरण हो रहा है और महिला अपराध में राजस्थान सबसे आगे है जहां बलात्कार और हत्या के आरोपियों को बचाने के लिए रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं और हमारी बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है। पीएम ने कहा कि राजस्थान में सिस्टम इतना बैखौफ हो गया है कि पेपर लीक की एक अलग इंडस्ट्री खुल गई है जहां अब तक 17 बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं और युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।

जनता का पारा चढ़ चुका है

बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा में संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि ‘सियाळो खाटू भलो, ऊनाळो अजमेर, नागौर नित रो भलो…और सावण बीकानेर’। उन्होंने कहा कि बीकानेर की धरा को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है जो मां करणी की धरती है। पीएम ने कहा कि यहां आए लोगों का उत्साह बताता है कि राजस्थान में केवल मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलने वक्त नहीं लगता। राजस्थान के लिए जितना काम बीजेपी की सरकार ने किया है उतना काम पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार जो योजनाएं लेकर आई है उनमें हमारी कोशिश यही रही कि ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले। पीएम ने कहा कि हमारी योजना से राजस्थान में 20 लाख गरीबों को घर मिले और 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *