कर्नाटक CM पद की रेस में आया ट्विस्ट; डीके शिवकुमार का दिल्ली जाने से इनकार
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर बढ़ती खींचतान के बीच नया ट्विस्ट सामने आ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सोमवार को दिल्ली नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पेट में इंफेक्शन है।

शिवकुमार का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब उनके आज राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की प्रबल संभावना थी। दरअसल, मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल सिद्धारमैया आज शाम ही दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि 75 वर्षीय सिद्धारमैया विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और यहां वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले, कांग्रेस के सीनियर नेता और कर्नाटक के लिए पार्टी पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो सिद्धारमैया और शिवकुमार को दिल्ली बुलाया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर फैसला करने के लिए गेंद अब पार्टी आलाकमान के पाले में है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई एकल संख्या नहीं है। मेरे पास कोई व्यक्तिगत संख्या नहीं है। मेरा कोई भी नंबर कांग्रेस पार्टी है। मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आश्वासन दिया था कि मेरा खेल केवल कर्नाटक को आपके पाले में पहुंचाने के लिए है। उन्हें हम पर भरोसा था और हमने कर्नाटक थाली में सजाकर दे दिया है। अब बाकी पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।’

‘मेरा जीवन कर्नाटक के लिए समर्पित’
इससे पहले, डीके शिवकुमार ने कहा कि 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत, लोगों की ओर से उन्हें उनके जन्मदिन पर दिया गया सबसे अच्छा तोहफा है। सोमवार को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे 8 बार के विधायक शिवकुमार ने कहा, ‘मेरा जीवन कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए समर्पित है। मेरे जन्मदिन से पहले कर्नाटक के लोगों ने मुझे संभवत: सबसे अच्छा उपहार दिया है। मेरे कांग्रेस परिवार को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’

सीएम पद पर खरगे को लेना है फैसला
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए सर्वसम्मति से जिम्मेदारी सौंपी गई। कांग्रेस के सीनियर नेता और पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मुख्यमंत्री की वरीयता पर रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर खरगे फैसला करेंगे और सरकार बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। मालूम हो कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 66 और जनता दल (एस) ने 19 सीटें जीती। नतीजों की घोषणा 13 मई को हुई।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *