कनिष्क बम कांड दोहराने की धमकी क्यों दे रहा पन्नू, 1985 में मारे गए थे 329 लोग
Sharing Is Caring:

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू कनिष्क बम कांड दोहराने की धमकी दे रहा है। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। कनाडा स्थित आतंकी संगठन जस्टिस फॉर सिख (SFJ) के लीडर ने एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने वालों को वार्निंग दी है।

उसने कहा कि 19 नवंबर के बाद से इन लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। न्यूज 18 की रिपोर्ट में टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पन्नू भारत में युवाओं को उकसाने की कोशिश कर रहा है। इसी मकसद से उसने 1985 की एयर इंडिया कनिष्क फ्लाइट बमिंग को दोहराने की धमकी दी है।

टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया, ‘उन सभी बड़े शहरों में पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है जहां एयर इंडिया की उड़ानों को अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। यह बड़ी चिंता की बात है कि पन्नू दुनिया भर में एकदम आजाद होकर घूम रहा है और कोई भी देश उसके खिलाफ एक्शन नहीं ले रहा है।’ हालांकि, सूत्रों ने कहा कि पन्नू कुछ भी बड़ा करने में सक्षम नहीं है, मगर वह भारत के खिलाफ बिना किसी मकसद के ही युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा है।

क्या है साल 1985 का कनिष्क बम कांड?
एयर इंडिया बोइंग 747 का नाम सम्राट कनिष्क पर रखा गया। मांट्रियाल से नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने उड़ान भरी। करीब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर आयरिश हवाई इलाके में यह विमान उड़ रहा था। विमान को लंदन के हीथ्रो एयर पोर्ट पर स्टे कराने के सभी इंतजाम कर लिए गए थे। कनिष्क को हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंड होने में अभी 45 मिनट बाकी थे। मगर, अचानक ही कनिष्क विमान रडार से गायब हो गया। हवा में ही इसमें विस्फोट हुआ और चालक दल के 22 सदस्यों सहित 329 यात्रियों की मौत हो गई।

इस कांड को दोहराने की धमकी देते हुए आतंकी पन्नू ने सिखों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न पकड़ने को कहा। उसने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की ग्लोबल नाकेबंदी की अपील की है। कुछ दिन पहले वीडियो जारी करके पन्नू ने कहा कि एयर इंडिया में उड़ान जीवन के लिए खतरा हो सकता है। उसने भारत सरकार को चेतावनी दी कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 19 नवंबर को बंद रखा जाए। मालूम हो कि इसी दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होना है।

पन्नू के खिलाफ हमारे पास सबूत: खुफिया एजेंसी
खालिस्तानी पन्नू ने इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन भी किया। उसने कहा कि नई दिल्ली में IGI एयरपोर्ट का नाम पूर्व पीएम के बॉडीगार्ट्स बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पर रखा जाना चाहिए जिन्होंने उनकी हत्या की। इतनी ही नहीं, पन्नू ने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, कांग्रेस नेता कमलनाथ और जगदीश टाइटलर को भी धमकी दी है। वहीं, भारतीय खुफिया से जुड़े सूत्रों ने कहा कि हमारे पास न सिर्फ पन्नू बल्कि उन देशों के खिलाफ भी सबूत हैं, जो इस ग्लोबल आतंकी का समर्थन कर रहे हैं। पन्नू भारत को लेकर आए दिन धमकी देता रहता है। सूत्रों ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ उसके संबंध और इमिग्रेशन रैकेट के बारे में दुनिया को पता है। हमें उम्मीद है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो इसे सुनेंगे और इस आतंकवादी के खिलाफ एक्शन लेंगे।’

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version