ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, नीतीश पर पहली बार बोले राहुल गांधी; सुना दिया चुटकुला
Sharing Is Caring:

नीतीश कुमार के पाला बदलकर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस नेताओं ने उनकी जमकर आलोचना की है। जयराम रमेश ने तो उन्हें ‘गिरगिट’ तक कह दिया। हालांकि राहुल गांधी ने पहली बार नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है।

भात जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है। इसी दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ा और वह (नीतीश कुमार) पलट गए। ऐसे लोगों की हमें जरूरत नहीं है।

राहुल गांधी ने सुनाया चुटकुला
राहुल गांधी ने कहा कि भूपेश बघेल ने उन्हें एक चुटकुला सुनाया था। उन्होंने कहा, आपके मुख्यमंत्री ने गवर्नर के सामने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके मंत्रियों ने भी शपथ ली। खूब तालियां बजती हैं। इसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल जाते हैं। गाड़ी में उन्हें ध्यान आया कि उनका शॉल राजभवन में ही छूट गया है। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से वापस चलने को कहा। जब वह गवर्नर के पास पहुंचे तो उन्होंने पूछा, ‘अरे इतनी जल्दी वापस आ गए आप?’ ऐसे ही हालात बिहार के हैं। थोड़ा सा दबाव पड़ा नहीं कि यूटर्न ले लिया।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन छोड़ने का फैसला राहुल गांधी की बात पर नाराज होकर ही लिया था। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है। 13 जनवरी को इंडिया गठबंधन की एक वर्चुअल बैठक हुई थी। इस दौरान वह राहुल गांधी से नाराज थे और 10 मिटन पहले ही मीटिंग छोड़कर चले गए थे। बताया गया कि राहुल गांधी ने कहा था कि वह संयोजक के पद के लिए ममता बनर्जी से चर्चा करने की बात कह रहे थे। इसके बाद ही नीतीश को संयोजक चुना गया लेकिन उन्होंने पद लेने से ही इनकार कर दिया।

कांग्रेस से नाराजगी का परिणाम आरजेडी को भी भुगतना पड़ा। नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर भाजपा का साथ पकड़ लिया और दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ दोबारा शपथ ले ली। नीतीश कुमार अब तक 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version