उर्वशी रौतेला ने क्रिटिक को भेजा मानहानि का नोटिस
Sharing Is Caring:

उर्वशी रौतेला ने सेल्फ क्रिटिक उमैर संधू को कानूनी नोटिस थमाया है। उमैर अक्सर ग्लैमर जगत से जुड़ी हस्तियों को लेकर विवाादित ट्वीट करते रहते हैं। अपने ट्वीट्स की वजह से वह चर्चाओं में रहते हैं।

उन्होंने हाल ही में साउथ एक्टर अखिल अक्निनेनी के बारे में लिखा कि उन्होंने उर्वशी का शोषण किया है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरों की वजह से वह उमैर को कानूनी नोटिस भेज रही हैं। उर्वशी ने कहा कि जिस तरह के आरोप लगे हैं उससे उन्हें और उनके परिवार को आपत्ति है। उन्होंने उमैर के ट्वीट को फेक बताया।

क्रिटिक के ट्वीट पर भड़कीं
उमैर ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि नागार्जुन के बेटे अखिल ने उर्वशी का शोषण किया जब वो यूरोप में फिल्म एजेंट के गाने की शूटिंग कर रहे थे। उमैर ने यह भी कहा कि एक्ट्रेस ने उन्हें बताया कि अखिल मेच्योर नहीं हैं और वह उनके साथ असहज महसूस करती हैं। उर्वशी ने उमैर का ट्वीट भी पोस्ट किया और इसे पूरी तरह से गलत बताया।

मानहानि का नोटिस
उर्वशी लिखती हैं, ‘मेरी कानूनी टीम की ओर से मानहानि का नोटिस दिया गया है। आप जैसे अभद्र पत्रकार के इस तरह के भद्दे और हास्यास्पद ट्वीट करने से निश्चित रूप से मैं परेशान हूं। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं। और हां आप बहुत इमेच्योर पत्रकार हैं जिसने मुझे और मेरे परिवार को बहुत असहज कर दिया।’ खबर लिखे जाने तक उमैर संधू ने उर्वशी के पोस्ट पर जवाब नहीं दिया है।

फैन्स ने दिया साथ
एक फैन ने कमेंट किया, ‘मैम हम हमेशा आपके सपोर्ट में खड़े हैं। ऐसे झूठे लोगों पर कानूनी एक्शन लेना चाहिए।’ एक ने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं, हमारा सपोर्ट आपके साथ है।’ एक ने लिखा, ‘उमैर संधू एक और फेक जर्नलिस्ट है।’

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version