उत्तराखंड में ‘बजट सत्र’ से पहले सर्वदलीय और कार्यसमिति की बैठक, 20 फरवरी को पेश होगा बजट
Sharing Is Caring:

उत्तराखंड में बुधवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसे लेकर सोमवार को विधानसभा में सर्वदलीय और कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें सभी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक शहजाद अहमद और भाजपा के विधायक खजानदास तथा उमेश शर्मा मौजूद रहे।संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्वदलीय और कार्यसमिति की दो बैठकें हुई, जिसमें सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सर्वदलीय बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि सदन को सुचारु रूप से चलाया जाए। 18 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होना है। इस बार सदन में तीन विधेयक लाए जाएंगे और सत्र की समयावधि में ही इनको पास किया जाएगा। साथ ही 20 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे सदन में बजट पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्वदलीय और कार्यसमिति की बैठक हुई। हमने अपनी मांग रखी है कि सदन की अवधि को बढ़ाया जाए, जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में रखा जा सके।उन्होंने कहा, “पिछले दो सालों में यह देखने को मिला है कि सरकार ने समयावधि को कम करने का काम किया है। सदन में भाजपा सरकार सवालों से बचती है और कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर बात नहीं करना चाहती है। सरकार ने अभी तक किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया है और न ही गन्ना मूल्य निर्धारित किया है। इन्हीं सब मुद्दों पर कांग्रेस विधानमंडल की भी एक बैठक होगी, जिसमें सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने पर काम किया जाएगा और सदन की अवधि को बढ़वाने के लिए कांग्रेस को जो भी रणनीति अपनानी पड़ेगी, उसे भी अमल में लाया जाएगा।”

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version