इस राज्य को मिलने जा रहीं तीन नई वंदे भारत ट्रेनें, रूट जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप!
Sharing Is Caring:

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। कुछ साल पहले जब वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई तो उसे जनता का काफी समर्थन प्राप्त हुआ।

इस ट्रेन से यात्रियों का न सिर्फ समय बच रहा, बल्कि उन्हें कम पैसे में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं भी ट्रेन में प्राप्त हो रहीं। यही वजह है कि एक के बाद एक नए-नए रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है। अब तक देश में 11 वंदे भारत चल चुकी हैं, जिसमें सबसे हाल में भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन शामिल है। अब पश्चिम बंगाल को वंदे भारत की कई ट्रेनें मिलने वाली हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल को तीन नई वंदे भारत मिलेगी। इन ट्रेनों का रूट हावड़ा-पुरी, हावड़ा-रांची और हावड़ा-पटना होगा। वहीं, एक चौथी वंदे भारत जिसका रूट हावड़ा-वाराणसी होगा, उसकी सौगात भी पश्चिम बंगाल को मिल सकती है। बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

ईस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर अरुण अरोड़ा के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल को कम से कम तीन और वंदे भारत ट्रेनें मिलेंगी। अरोड़ा ने कहा, ”बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन इस समय 100-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और हावड़ा व न्यू जलपाईगुड़ी के बीच यह सिर्फ साढ़े छह घंटे लेती है। यह ट्रेन हिट हो चुकी है। मिशन रफ्तार के तहत पश्चिम बंगाल के हिस्से में और इसी तरह की सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें मिलने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि वंदे भारत की 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति का उपयोग करने का काम अभी चल रहा है। उन्होंने कहा, “हमें ट्रैक के दोनों किनारों पर बाड़ लगाने के लिए राज्य सरकार के सहयोग की आवश्यकता है।” अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरे ट्रैक से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, तब तक ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नहीं चल सकती।

बता दें कि हाल ही में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है, जिसने 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी हासिल कर ली। तेज गति से चल रही वंदे भारत के जरिए दिल्ली और मध्य प्रदेश की जनता को काफी राहत मिली। यह ट्रेन 700 किलोमीटर से अधिक का रास्ता सिर्फ साढ़े सात घंटे में पूरा कर रही है। वहीं, अब राजस्थान को भी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। अजमेर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का ऐलान हो चुका है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version