भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने अब डॉक्युमेंट्स को फ्री में अपलोड करने की डेडलाइन 14 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी है. पहले ये डेडलाइन 14 सितंबर को समाप्त होने वाली थी.
अब जिन लोगों को अपने आधार प्रोफाइल में बदलाव करने के लिए जिस तरह डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे उनके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 3 महीने के इस एक्सटेंशन से उन लाखों आधार नंबर्स होल्डर्स को बेनिफिट होने की उम्मीद है जिन्हें अभी तक अपने आधार को अपडेट नहीं किया है. यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. गौरतलब है कि यूआईडीएआई लोगों को अपने सही डिटेल को दर्शाने के लिए अपने आधार में डॉक्युमेंट्स को अपडेट करने के लिए कहा है.यदि आप सोच रहे हैं कि आपको किस प्रकार के दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता है तो इनमें राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पासबुक सहित अन्य शामिल हैं. इन डॉक्युमेंट्स को MyAadhaar पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है जहां कोई आधार नंबर और मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड का यूज करके लॉग इन कर सकता है.यूआईडीएआई ने आधार नंबर धारकों को सुझाव दिया है कि वे 10 साल में कम से कम एक बार आधार में डॉक्युमेंट्स को अपडेट करें. एक बार जब आपको इस संबंध में कोई मैसेज प्राप्त होता है तो डॉक्युमेंट्स को जल्द अपडेट करने की सिफारिश की जाती है. दस्तावेज MyAadhaar पोर्टल के माध्यम से या किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर ऑनलाइन डिपॉजिट किए जा सकते हैं.आमतौर पर, यदि आप अपना पता बदलते हैं तो आपको अपना पता अपडेट करना पड़ सकता है. आप myAadhaar पोर्टल के माध्यम से, या वैध POA दस्तावेज़ के साथ नॉमिनेशन करके किसी भी आधार नॉमिनेशन सेंटर पर जाकर अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. यहां तक कि अगर आप एक एनआरआई हैं, तो आप जब भी भारत में हों, ऑनलाइन या आधार सेंटर पर जाकर डॉक्युमेंट्स जमा कर सकते हैं.
घर में ऐसे करें अपने आधार को अपडेट
सबसे पहले, आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा और अपने आधार नंबर का उपयोग करके और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
प्रोफाइल पर दिख रही अपनी आईडेंटिटी और अड्रेस को चेक करें. उसके बाद आपको ‘मैं वेरिफाई करता हूं कि उपरोक्त डिटेल सही हैं’ ऑप्शन पर .ड्रॉप-डाउन मेनू से आईडेंटिटी और अड्रेस के वेरिफिकेशन के लिए उन दस्तावेजों का चयन करें जिन्हें आप डिपॉजिट करना चाहते हैं.सेलेक्ट किए गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें. सभी जानकारी का रिव्यू करें. साथ ही अपने आधार डिटेल को अपडेट करने के लिए सब्मिट करें.