बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से क्यों हटाया? इस सवाल ने सियासी गलियारे में खासतौर पर बसपा काडर में सबको हैरान कर दिया।इस फैसले के पीछे तीन अहम कारण बताए जा रहे हैं। पढ़ें क्या हैं कारण।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि देश-दुनिया भर की मार्केट से वैक्सीन वापस मंगाई जा रही है। जो खतरनाक वैक्सीन लोगों को लगी है वो कैसे वापस आएगी।आकाश आनंद का मायावती ने क्यों छीना पद? ये हैं 3 बड़ी वजहेंबहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को क्यों हटाया? यह ऐसा सवाल है जो सियासी गलियारे में खासतौर पर बसपा काडर के लिए हैरानी का सबब बना हुआ है। राजनीति के जानकार इसे मायावती की सधी हुई सियासी चाल तो करार दे ही रहे हैं, उनका मानना है कि आकाश का बढ़ता कद, परिवारवाद के आरोप और विपक्ष या यूं कहें भाजपा पर ज्यादा हमलावर होना ही उन पर कार्रवाई का असली सबब बना।खतरनाक कोरोना वैक्सीन लगी है वो कैसे वापस आएगी? अखिलेश ने बीजेपी को घेरासपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कोरोना वैक्सीन मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी(BJP) को घेरा। उन्होंने गुरुवार को एक्स पोस्ट कर कहा कि देश-दुनिया भर की मार्केट से वैक्सीन वापस मंगाई जा रही है। एस्ट्राजेनेका ने बाज़ार से वैक्सीन वापस मंगवा ली है। अखिलेश ने कहा कि जो खतरनाक वैक्सीन लगी है वो कैसे वापस आएगी।