अयोध्या में हवाई हमले रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम
Sharing Is Caring:

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने की कवायद शुरू हो गई है। ड्रोन से हमले को रोकने के लिए इजराइल की कंपनी द्वारा निर्मित विश्व का आधुनिकतम तकनीक वाला एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है।

इसमे पांच किलोमीटर क्षेत्र में अवैध रूप से घुसे ड्रोन को हवा में निष्क्रिय करने की क्षमता है। ड्रोन कहां से उड़ाया गया है उसकी पूरी सूचना भी सिस्टम में दर्ज हो जाएगी।

इसका पहला ट्रायल सरयू नदी के करीब लता मंगेशकर चौराहे के पास किनारे किया गया है। एंटी सिक्योरिटी एसपी गौरव बंसवाल ने बताया कि इस सिस्टम के माध्यम से किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय किया जा सकता है। पांच किलोमीटर में कोई भी ड्रोन रहेगा उसको या डिटेक्ट कर सकता है। यह उसे हवा में निष्क्रिय कर देगा। कोई ड्रोन कहां से उड़ाया गया है उसका लोकेशन भी कंप्यूटर में दर्ज हो जाता है। उन्होंने बताया कुछ ही सेकंड में ड्रोन की सारी डिटेल कंप्यूटर में जर्द हो जाती है।

12 ड्रोन से पूरे नगर की होगी सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक 12 ड्रोन के कैमरों की नजर से पूरे अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। इसके माध्यम से जल, थल और नभ में चल रही सारी गतिविधियों को देखा जाता रहेगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले सभी व्यवस्थाओं को संचालित कर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब इन व्यवस्थाओं के माध्यम से नगर की सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा के लिए पुख्ता किया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा की शाम सरयू तट पर होगी आतिशबाजी

प्राण प्रतिष्ठा की शाम सरयू तट पर दीपावली जैसा माहौल रहेगा। सरयू तट पर दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया है। 18 जनवरी से रामनगरी में निजी भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी जाएगी। श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती होगी। 14 जनवरी को डिजिटल टूरिस्ट ऐप लांच कर दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए मंडलायुक्त गौरव दयाल ने गुरुवार को बताया कि सभी जनपद मुख्यालयो पर 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी कार्यालयों में विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से मंदिर मार्ग पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। सिचाई विभाग 1.37 किमी तक नदी पर बैरियर लगाएगा। सूचना विभाग रामचरितमानस की चौपाईयों की बड़ी होडिंग लगाएगा। शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर हेल्प डेस्क व खोया पाया केंद्र स्थापित होंगे। 16 से 22 जनवरी तक प्रत्येक देव मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन होगा। 16 जनवरी को रामकोट में निर्मित अंतराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। ठंड को देखते हुए राजस्व विभाग व नगर निगम को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version