अमेठी में बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में नवनिर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सांसद ने लोगों को बधाई देते हुए विधानसभा चुनाव में भी इसी प्रकार से जीत दोहराने का आह्वान किया।उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सबका विकास करने का संकल्प लिया।
बुधवार की दोपहर ढाई बजे सांसद किशोरीलाल शर्मा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। गर्मी को देखते हुए उन्होंने टेंट के बजाय बरामदे में मीटिंग की। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि इस धूप में उनके कार्यकर्ता परेशान हों। किशोरीलाल ने सभी अनुसांगिक संगठनों और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमें यह जो जीत प्राप्त हुई है यह आप लोगों के कारण है। इस जीत को बनाए रखने के लिए हमें सो नहीं जाना है। बल्कि जनता के बीच में जाकर उनके दुख दर्द को सुनकर दूर करने का प्रयास करना है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में इसी प्रकार से जीत लाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं के अनुसार कार्य कराने के लिए योजना बनाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा ब्लॉक, तहसील और जिले पर कांग्रेस कार्यालय प्रतिदिन खुले रहने चाहिए। जनता जो समस्या लेकर आती है उसको लिख कर उनके पास तक पहुंचाएं। वे उसका निराकरण कराएंगे। वह कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में निवास करेंगे। उनकी सांसद निधि से जनता का काम होगा। इसमें किसी प्रकार की बेइमानी नहीं होगी। सांसद ने कहा कि सिर्फ सांसद निधि से ही क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। वे एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर संबंधित विभाग के मंत्री से मिलेंगे और अमेठी का विकास करवाएंगे।