अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी; रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया फैसला, जानें डिटेल
Sharing Is Caring:

अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री आधार शिविर से 3 जुलाई से जम्मू के लिए मौजूदा ट्रेनों के फेरे बढ़ाएगा। शुक्रवार को शुरू हुई 2 माह लंबी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।रेलवे सूत्रों ने बताया कि भारतीय रेलवे ने जम्मू से चलने वाली 2 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाने की घोषणा की है। वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए देश भर से जम्मू आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जाहिर है कि इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलने वाली है। खास तौर से गर्मी और उमस को देखते हुए यह फैसला वाकई महत्वपूर्ण है।रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 04075-04076 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के कुल 18 फेरे बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन 3 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सप्ताह में 2 बार प्रत्येक बुधवार और रविवार को फर्राटा भरेगी। साथ ही, ये श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को रवाना होगी। नई दिल्ली से 3 जुलाई को एक नई ट्रेन भी चलायी जाएगी और कटरा से यह ट्रेन 4 जुलाई को चलेगी।

5 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी स्पेशल ट्रेन
रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन दोनों तरफ सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसी के साथ, सफदरजंग और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 5 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी। यह 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04141 सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04142 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version