अभ्यर्थी बोले- पेपर तो ठीक गया पर लीक होने का डर लग रहा
Sharing Is Caring:

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन पेपर देकर लौटे अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव बताए। उन्होंने कहा कि पेपर अच्छा रहा। हालांकि, गणित के सवाल कठिन थे। प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रही हैं।परीक्षा केंद्र पर ऐसा माहौल है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है लेकिन फिर भी पेपर लीक होने का डर लगता है। परीक्षा देकर केंद्र से निकले बलरामपुर के प्रमोद कुमार ने कहा कि पहले जो हो चुका है वो न हो तो अच्छा है क्योंकि इससे अभ्यर्थियों का काफी समय खराब होता है।परीक्षा के दौरान एसटीएफ और जिलों की पुलिस, सॉल्वर्स और परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वालों को केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही पकड़ने का इंतजाम किया गया है।
करीब 19.20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में ले सकते हैं हिस्सा
आज और कल होने वाली परीक्षा में करीब 19.20 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि 23, 24 व 25 अगस्त को आयोजित परीक्षा में करीब 30 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा के कारण अगले दो दिन तक लाखों अभ्यर्थियों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भी कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि बोर्ड द्वारा तकनीक की मदद से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा से लेकर ओएमआर शीट को वापस सुरक्षित जमा कराने तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी का प्रबंध किया गया है।
सीतापुर: आठ केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा
सीतापुर में शुक्रवार को आठ केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। दोनो पालियों में करीब छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली के लिए देर रात अभ्यर्थी जिले में पहुंचने लगे। वहीं, सुबह 7 बजे से ही परीक्षार्थी केंद्र पर जुटने लगे। पुलिस बल तैनात रहा।
बहराइच: 11 केंद्रों पर हो रही परीक्षा, 9 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद
बहराइच जिले के 11 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। शुक्रवार को दोनों पालियों में करीब 9 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले सकते हैं। पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह छह बजे से ही युवक युवतियां केंद्र के निकट पहुंचने लगे। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए कड़ी जांच के बाद प्रवेश देना शुरू हुआ। केंद्रों के बाहर सिविल पुलिस की तैनाती रही तो वहीं ट्रैफिककर्मियों ने भी मोर्चा संभाल रखा।
अंबेडकरनगर: केंद्रों के बाहर सिविल पुलिस की तैनाती
अंबेडकरनगर जिले के 11 केंद्रों पर पुलिस भर्ती की परीक्षा हुई। शुक्रवार को दोनों पालियों में 7824-7824 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले सकते हैं। पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह छह बजे से ही युवक युवतियां केंद्र के निकट पहुंचने लगे। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए कड़ी जांच के बाद प्रवेश देना शुरू हुआ। केंद्रों के बाहर सिविल पुलिस की तैनाती है तो वहीं ट्रैफिक कर्मियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। एएसपी विशाल पांडेय ने सुबह ही कई केंद्र तक पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version