अभी लोकसभा चुनाव हो तो बिहार में बीजेपी का क्या होगा?
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ महीनों का ही समय बचा है। इस बीच टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने लोकसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल के नतीजे जारी किए हैं। सर्वे में यह बताया गया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में बीजेपी नीत एनडीए और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का कैसा प्रदर्शन रहेगा।

इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, नीतीश कुमार की जेडीयू, लालू यादव की आरजेडी, राहुल गांधी की कांग्रेस समेत वाम दल का भी प्रदर्शन पिछले चुनावों से काफी बेहतर रहने का अनुमान है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की नजर में हिंदी पट्टी के अंदर बिहार सबसे प्रमुख राज्यों में से एक है। पिछले साल यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर आरजेडी और कांग्रेस के साथ सरकार बना ली थी। इस कारण बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। इस बीच सर्वे के नतीजों ने चौंका दिया है। इसमें बताया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में बीजेपी नीत एनडीए और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का क्या हाल होगा?

आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को बिहार में कितनी सीटें मिलेंगी?
टाइम्स नाऊ-ईटीजी के ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर देश में आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। सर्वे के अनुसार राज्य की 40 सीटों में बीजेपी को 22 से 24 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। बीजेपी बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास, जीतनराम मांझी की HAM और पशुपति पारस की रालोजपा के साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ेगी। 2019 में बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय बीजेपी ने 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और सभी पर जीत दर्ज की थी। बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्षी दलों का सफाया कर दिया था।

आज लोकसभा चुनाव हुए तो INDIA गठबंधन को बिहार में कितनी सीटें मिलेंगी?
इस सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो INDIA गठबंधन को बिहार में 16 से 18 सीटों पर विजय मिलेंगी। जेडीयू,आरेजडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन को बिहार में आधी से भी कम सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। सर्वे के नतीजे मुख्यमंत्री नीतीश कमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत India गठबंधन के अन्य नेताओं को चिंता में डाल सकते हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही देशभर के विपक्षी दल एकजुट हुए और INDIA गठबंधन अस्तित्व में आया। अंदरखाने से नीतीश कुमार को विपक्षी पीएम पद के लिए भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है। हालांकि, प्रत्यक्ष तौर पर नीतीश कुमार अक्सर खुद को पीएम उम्मीदवार मानने से इनकार करते रहे हैं।

मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम?
टाइम्स नाउ-ईटीजी के ओपिनियन पोल के अनुसार अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज होने वाली है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। देशभर की 540 लोकसभा सीटों में से बीजेपी नीत एनडीए 308-328 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। सर्वे में कांग्रेस को 52-72, वाईएसआर कांग्रेस को 24-25, डीएमके को 20-24, टीएमसी को 20-24, बीजेडी को 13-15, बीआरएस को 3-5, आप को 4-7 और अन्य दलों को 66-76 सीटें मिलने का अनुमान है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version