यूपी में गेहूं की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 15 फीसदी ही हो सकी है। खरीद का अंतिम दिन 15 जून है। ऐसे में लक्ष्य पूरा होना नामुमकिन ही लग रहा है। मंडलों की बात करें तो मुरादाबाद पहले, चित्रकूट मंडल दूसरे, झांसी मंडल तीसरे और सहारनपुर मंडल चौथे स्थान पर हैं।
इन मंडलों में तुलनात्मक रूप में खरीद में अंतर है। मुरादाबाद मंडल में 30 फीसदी भी गेहूं खरीद नहीं हो सकी है।मुरादाबाद जिला जरूर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद में प्रथम स्थान पर रहा है। यहां 45 फीसदी से ज्यादा गेहूं खरीद की गई है। अमरोहा जिला गेहूं खरीद में मंडल में सबसे पीछे रहा है। मुरादाबाद में विशेष प्रयास और अभियान का असर रहा है कि गेहूं खरीद में जिला सबसे आगे हो गया। डिप्टी आरएमओ राजेश्वर प्रताप सिंह ने इसके लिए विशेष प्रयास किए।
मुरादाबाद जनपद में गेहूं खरीद 76 हजार एमटी के सापेक्ष 34405.26 एमटी की गई है। यह कुल लक्ष्य का 45.27 फीसदी है। मुरादाबाद जब प्रदेश में गेहूं खरीद में आगे है तब पचास फीसदी भी लक्ष्य पूरा नहीं है। इस तरह से देखा जाए तो बाकी जिलों का हाल और भी खराब है। अमरोहा जिला मंडल का ऐसा जिला है जहां 38 हजार एमटी के सापेक्ष कुल 4004.26 कु्ंतल जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 10.54 प्रतिशत है, ही खरीद हो सकी है। बिजनौर में 28.74 प्रतिशत, रामपुर में 26.02 और संभल में 29 फीसदी लक्ष्य के सापेक्ष खरीद की गई है। मंडल में कुल 29.16 प्रतिशत खरीद हो सकी है।
मुरादाबाद जनपद ने सभी को पीछे थोड़ा
मुरादाबाद मंडल लक्ष्य के सापेक्ष 45 फीसदी गेहूं खरीद करके ही प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। बुदेलखंड का प्रदेश में हमीरपुर जिला दूसरे स्थान पर है। बुलंदशहर जिला सबसे पीछे रहा यहां सबसे कम 5.53 फीसदी खरीद, लखनऊ उन्नाव जिले भी गेहूं खरीद में फिसले हैं।
गेहूं खरीद करने वाले टॉप फाइव मंडल
मंडल खरीद प्रतिशत
मुरादाबाद 29.16
चित्रकूट 28.33
झांसी 23.66
सहारनपुर 22.57
आजमगढ़ 21.92
मिर्जापुर 21.92
मुरादाबाद मंडल में गेहूं खरीद की स्थिति
जिला लक्ष्य एमटी खरीद एमटी प्रतिशत
अमरोहा 38000 4004.21 10.54
बिजनौर 38000 10921.16 28.74
मुरादाबाद 76000 34405.26 45.27
रामपुर 157000 40881.09 26.02
संभल 96000 27905.02 29.07
कुल योग 405000 118086.74 29.16