अपना बेटा आपको सौंप रही हूं, रायबरेली में भावुक हुईं सोनिया गांधी, बोलीं- राहुल निराश नहीं करेंगे
Sharing Is Caring:

लंबे समय बाद शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जनसभा को संबोधित करने पहुचीं सोनिया गांधी भावुक दिखाई दीं। उन्होंने बहुत संक्षिप्त भाषण में रायबरेली वालों के प्रति आभार जताया और कहा कि अपना बेटा आपको सौंप रही हूं।बीस साल तक जिस तरह से आपने मुझे प्यार दिया है उसी तरह राहुल को भी दें। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे। सोनिया गांधी ने इस दौरान अपनी और इंदिरा गाधी से जुड़ी रायबरेली की यादें भी साझा की। कहा कि यह रिश्ता गंगा की तरह पवित्र है। सोनिया गांधी पिछले बीस लास से रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस बार राहुल गांधी रायबरेली से उतरे हैं। हालांकि राहुल गांधी वायडनार से भी दोबारा मैदान में हैं। रायबरेली में 20 मई को वोटिंग है। कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।
सोनिया गांधी जिस समय मंच पर पहुंचीं अखिलेश यादव भाषण दे चुके थे और राहुल का भाषण चल रहा था। प्रियंका गांधी खुद नीचे गईं और सोनिया को सहारा देकर मंच तक लाईं। सोनिया गांधी ने सबसे पहले रायबरेली का आभार जताया। इसके बाद कहा कि बीस साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है। इस दौरान अमेठी को भी याद किया और कहा कि अमेठी मेरा घर है।सोनिया गांधी ने कहा कि यहां से न सिर्फ कोमल यादें जुड़ी हैं बल्कि सौ साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है। गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है।सोनिया गांधी ने कहा कि इंदिरा जी के दिल में रायबरेली की अलग जगह थी। उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है। उनके मन में आपके लिए असीम प्यार था। मैंने राहुल-प्रियंका को वही शिक्षा दी जो रायबरेली और इंदिरा जी ने मुझे दी है। दोनों को बताया हा कि सभी का आदर करो। सभी की रक्षा करो। अन्याय के खिलाफ जनता के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ। कभी किसी से डरना मत क्योंकि संघर्ष ही तुम्हारी जड़े और परंपराएं बहुत मजबूत हैं।सोनिया गांधी ने कहा कि मेरा आंचल जीवन भर आपके आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा है। आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया है। मेरा सबकुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मान कर रखना है। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version