फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बंगाल सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला।
उन्होंने कहा कि बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां अभी एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। अनुराग ठाकुर ने पूछा कि क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने पर? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का ये खेल भारत की बेटियों की जिदगी की बर्बाद कर रहा है। मैं कांग्रेस और कम्युनिस्ट साथियों से कहूंगा कि सच्चाई को आप न कोर्ट जाकर और न ही फिल्म को झूठा बताकर रोक पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विरोध कर रहे हैं वो राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग जब खुद सत्ता में थे तब कुछ और कहते थे और अब इसे झूठ और प्रोपेगेंडा बता रहे हैं।
वहीं, फिल्म द केरल स्टोरी देखने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह फिल्म एक नए प्रकार के आतंकवाद को उजागर करती है। पत्रकारों से बात करते हुए नड्डा ने कहा कि द केरल स्टोरी उस जहरीले आतंकवाद को उजागर करती है, जो कि एक नए प्रकार का है। जो बिना गोला-बारूद का है। इस तरह के आतंकवाद का किसी राज्य या धर्म से कोई संबंध नहीं है।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि ये वही चेहरे हैं जो ऐसी फिल्मों का विरोध कर रहे हैं और उन्हें हर जगह देखा जा सकता है। चाहे सीएए का विरोध हो या शाहीन बाग का विरोध या जेएनयू का विरोध हो। ये वही चेहरे है, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि उनका क्या मकसद है मैं नहीं जानता लेकिन ऐसे लोगों पर ध्यान देने पर विश्वास भी नहीं रखता हूं। द केरला स्टोरी से जुड़े विवादों के बारे में उन्होंने कहा कि फिर से मैं कहूंगा कि ये वही चेहरे हैं। मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे खुशी है कि लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो वास्तविकता के करीब हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें लगता है कि यह एक प्रचार है, वे उस विषय पर फिल्में बनाने के लिए स्वतंत्र हैं जो उन्हें सही लगती हैं। कोई भी उन्हें रोक नहीं रहा है।