अतीक अहमद के बेटों की हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद अब धूमनगंज पुलिस ने अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ और शातिर अपराधी अरविंद भारतीया उर्फ भूरा की हिस्ट्रीशीट खोली है। भूरा रम्मन का पूरा का रहने वाला है।धूमनगंज पुलिस अतीक अहमद के करीबी रहे अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की अपराधियों की तरह निगरानी करेगी।नैनी जेल में बंद खान हनीफ को बी श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर बनाया गया है। उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 62-बी है। अन्य हिस्ट्रीशीटरों की तरह ही अब उसकी कड़ी निगरानी की जाएगी। साथ ही जेल से छूटने के बाद भी वह लगातार पुलिस की नजर में रहेगा। जमानत मिलने की स्थिति में भी उसे संबंधित थाने में जाकर हाजिरी देनी होगी और ऐसा नहीं करने पर पुलिस उसके घर पर जाकर सत्यापन करेगी। अधिवक्ता खान के खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।उमेश पाल को अगवा करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जबकि तीन अन्य का ट्रायल चल रहा है। उमेश पाल व उनके दो गनर की हत्या में भी खान हनीफ आरोपी है। उसके खिलाफ चार्जशीट भी लग चुकी है। पुलिस ने खान के घर से असलहा भी बरामद किया था। इससे पूर्व पुलिस ने अतीक के बेटे अली, उमर और अशरफ के साले जैद व सद्दाम की हिस्ट्रीशीट खोली थी।