यूपी के इटावा के लायन सफारी रोड पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव केदारेश्वर महादेव मंदिर बनवा रहे हैं। गुरुवार को इस मंदिर की चोटी पर एक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था।सांप को देख वहां मौजूद मिस्त्री और मजदूर डर गए। उनकी चीख निकल गई। वे तुरंत नीचे उतर गये। सूचना पर पहुंचे वन्य जीव विशेषज्ञ ने कोबरा को रेस्क्यू करके बीहड़ में छोड़ दिया है। अब अखिलेश यादव ने फन फैलाए बैठे इस सांप और उसे पकड़े जाने का वीडियो पोस्ट किया है जिस पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।केदारेश्वर मंदिर निर्माण में आंध्र प्रदेश के मजदूर और मिस्त्री लगे हैं। उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाये जा रहे इस मंदिर की चोटी पर इन दिनों काम चल रहा है। काम करने के दौरान ही एक मजदूर की नजर एक कोने में छुपे कोबरा पर पड़ी। उसने पास से देखा तो कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो गया, ये देखकर उसकी चीख निकल गई।कुछ ही देर में सभी काम करने वाले चोटी से नीचे उतर गये और काम बंद करके काम देख रहे व्यवस्थापक नीलेश पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी वन्य जीव विशेषज्ञ डा.आशीष त्रिपाठी को बुलाया। डा.त्रिपाठी ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा और प्राकृतिक वास बीहड़ में छोड़ दिया।